जोधपुर. शहर मंडोर थानान्तर्गत बासनी तंबोलिया के पास एक निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिर गई. हादसे में दो मजूदरों की मौत हो गई. जबकि एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
मंडोर एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि विकास प्रजापत के मकान का निर्माण चल रहा था. यहां चार कारीगर और दो मजूदर काम कर रहे थे. इस दौरान निर्माणाधीन बालकनी गिर गई. इस हादसे में दो मजूदरों की मौत हुई है. इनमें एक मजदूर की पहचान पारस मेघवाल के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी है.