जोधपुर.डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ठेका कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से लगातार 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. इसके तहत रविवार को भी ठेका कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. ठेकाकर्मियों की मांग है कि सरकार या तो नियमित करे अन्यथा हमें सीधे संविदा पर काम पर लगाए. जिससे हमारे भुगतान में ठेकादार बीच में नहीं रहे.
ठेकाकर्मियों का 2 घंटे का कार्य बहिष्कार पढे़ं:जोधपुुर में सबसे पहले मेडिकोज को लगाया गया कोरोना वैक्सीन
ठेकाकर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार हमेशा हमारा शोषण करता है काम के मुताबिक पैसा नहीं मिल रहा है. ठेका कर्मी ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज में राज्य सरकार को अवगत करा दिया है लेकिन सरकार के स्तर पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. जिसके चलते हम प्रतिदिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. ठेका कर्मियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन स्क्वायर फीट पर ठेके दे रहा है. जिससे ठेकाकर्मियों की संख्या का निर्धारण नहीं हो रहा है. ठेकेदार मशीनों से काम लेता है इससे ठेकाकर्मी शोषित हो रहे हैं.
जोधपुुर में कोरोना वैक्सीन
मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार को कोरोना टीकाकरण के लिए अच्छी खासी भीड़ नजर आई. यहां रविवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिकोज का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. डॉक्टरों का कहना है कि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां मेडिकोज का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि वैक्सीनेशन से किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं है.