राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में खेल झगड़ा, गैंग के नाम से वायरल हुआ वीडियो...पुलिस हुई सक्रिय - Sports quarrel in Jodhpur

जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच में हुए मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. जिसमें दोनों गुट एक दूसरे से मार- पीट करते नजर आए. यह घटना 24 घंटे पुरानी है, इसमें झगड़ा करने वाले कुछ युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है, और उन्हें दस्तयाब करने की कार्रवाई चल रही है.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
जोधपुर में क्रिकेट मैच खेलते हुए दो गुटों में हुई मारपीट

By

Published : Jan 11, 2021, 7:25 PM IST

जोधपुर.शहर के कुड़ी थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच में हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते खेल का मैदान झगड़े का मैदान बन गया. जिसके तहत इस मामले में दो गुट बन गए, जो एक दूसरे को मारते-पीटते नजर आए.

जोधपुर में क्रिकेट मैच खेलते हुए दो गुटों में हुई मारपीट

यह घटना 24 घंटे पुरानी है, इसमें झगड़ा करने वाले कुछ युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है. जिनपर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल किया गया है. वायरल वीडियो को 777 गैंग का नाम दिया गया. जोधपुर में इस तरह के वीडियो 007 गैंग के आए थे, जो शातिर अपराधियों के थे और हथियार लहराते हुए नाचते हुए.

ऐसे में अगर 777 गैंग के नाम से झगड़े के वीडियो वायरल कर अगर कोई युवक नया गिरोह खड़ा कर रहे हैं, तो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन सकता है. यहीं, कारण है कि पुलिस इस वीडियो की पड़ताल कर ज्यादा से ज्यादा युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. क्योंकि एक गुट ने गैंग के सरगना बनने के लिए अपने नाम भी वीडियो पर वायरल करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें:बारां कलेक्टर घूसकांड: निलंबित IAS अधिकारी राव और उनके पीए महावीर नागर ने वॉइस सैम्पल देने से किया इनकार

जिसमें किसी ने अपना नाम जॉर्डन बाबल बताया तो दूसरे ने अपना नाम विनीत मेवाड़ा लिखा. वहीं, तीसरे सरगना का नाम लिखा गया अक्षय वैष्णव और चौथा नाम हर्ष वैष्णव के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है. कुड़ी भगतासनी थाने के उप निरीक्षक सलीम मोहम्मद ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान कर ली गई है. जिसके बाद उन्हें दस्तयाब करने की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details