जोधपुर. जिले में सामूहिक बलात्कार के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मामला पुलिस कमिश्नरेट के कडवड थाने में दर्ज हुआ है, जबकि दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के देचू थाने में दर्ज हुआ. कडवड थाने में एक विवाहिता ने बंदूक के नोक पर खुद का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है. इस प्रकरण में विवाहिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है.
सहायक पुलिस आयुक्त मंडोर राजेंद्र दिवाकर के अनुसार गत 9 फरवरी को पीड़िता का अपहरण किया गया था. इसके बाद उसे आरोपी जयपुर व दिल्ली ले गए, जहां उसके साथ उसने व उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले विवाहिता का परिचित आरोपी जसवंत सिंह युवती को देशी कट्टा दिखाकर डराया और अपने साथ ले गया. उसके साथ बलात्कार किया और उसके फोटो व वीडियो बना लिए. बाद में उसे डराने लगा.
9 फरवरी की आधी रात को उसको घर के बाहर बुलाकर अगवा कर ले गया. बीच रास्ते में उसके एक मित्र अरविंद सिंह ने छेड़छाड़ की. फिर इस महिला को जसवंत सिंह अपने साथ एक बस में जयपुर लेकर गया. जहां पर जीवराज गुर्जर नाम के मकान पर लेकर गया. वहां जसवंत और जीवराज ने उससे बारी बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी जसवंत उसे दिल्ली लेकर गया. दिल्ली में शैलेन्द्र नाम युवक के घर पर विवाहिता को रखा, जहां फिर जसवंत व शैलेंद्र तीन चार बारी बारी दुष्कर्म किया.