राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के 2 नए मामले आए सामने - जोधपुर में सामूहिक दुष्कर्म

जोधपुर जिले में अलग अलग क्षेत्रों से सामूहिक दुष्कर्म की 2 अलग अलग वारदातें सामने आई हैं. पहला मामला कडवड थाना क्षेत्र का है, जहां बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं देचू थाना क्षेत्र में भी एक महिला ने सरपंच के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.

kidnapping and raping a woman, two gang rape cases in Jodhpur
अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के 2 नए मामले आए सामने

By

Published : Feb 25, 2021, 8:20 PM IST

जोधपुर. जिले में सामूहिक बलात्कार के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मामला पुलिस कमिश्नरेट के कडवड थाने में दर्ज हुआ है, जबकि दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के देचू थाने में दर्ज हुआ. कडवड थाने में एक विवाहिता ने बंदूक के नोक पर खुद का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है. इस प्रकरण में विवाहिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है.

अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के 2 नए मामले आए सामने

सहायक पुलिस आयुक्त मंडोर राजेंद्र दिवाकर के अनुसार गत 9 फरवरी को पीड़िता का अपहरण किया गया था. इसके बाद उसे आरोपी जयपुर व दिल्ली ले गए, जहां उसके साथ उसने व उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले विवाहिता का परिचित आरोपी जसवंत सिंह युवती को देशी कट्टा दिखाकर डराया और अपने साथ ले गया. उसके साथ बलात्कार किया और उसके फोटो व वीडियो बना लिए. बाद में उसे डराने लगा.

9 फरवरी की आधी रात को उसको घर के बाहर बुलाकर अगवा कर ले गया. बीच रास्ते में उसके एक मित्र अरविंद सिंह ने छेड़छाड़ की. फिर इस महिला को जसवंत सिंह अपने साथ एक बस में जयपुर लेकर गया. जहां पर जीवराज गुर्जर नाम के मकान पर लेकर गया. वहां जसवंत और जीवराज ने उससे बारी बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी जसवंत उसे दिल्ली लेकर गया. दिल्ली में शैलेन्द्र नाम युवक के घर पर विवाहिता को रखा, जहां फिर जसवंत व शैलेंद्र तीन चार बारी बारी दुष्कर्म किया.

पढ़ें-अलवर में युवती से दुष्कर्म मामला, पीड़ता पक्ष के लोगों ने की आरोपी परिवार की पिटाई

इधर पीड़िता के लापता होने से परेशान उसे ढूंढने लगे तो उन्हें पता चला कि जसवंत उसे दिल्ली ले गया है. परिजन 18 फरवरी को दिल्ली पहुंचे और उसे मुक्त करवाया. पुलिस के अनुसार विवाहिता अपने पति से अलग रहती है. उसका मनमुटाव चल रहा है. पीड़िता की रिपोर्ट पर कडवड पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

सरंपच ने साथी के साथ मिलकर कृषक की पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

जिले के देचू थाना इलाके में एक महिला ने कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह देूच क्षेत्र में आरोपी के खेत पर अपने पति के साथ काम करती थी. उसे आरोपी गाड़ी में लेकर जोधपुर के बनाड़ रोड लेकर आया. जहां भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के एक सरपंच आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. उसके बाद आरोपी उसे लेकर गंगानगर ले गए. वहां भी बलात्कार किया. बाद में उसे वापस खेत पर छोड़ दिया गया. जहां उसने अपने पति व परिजनों को घटनाक्रम बताया तो देचू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details