राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, एक के पास मिली पाकिस्तान की डिग्री

स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर में दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि एक के पास पाकिस्तान की एमबीबीएस की डिग्री है तो दूसरे के पास किसी प्रकार की कोई डिग्री नहीं है.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी डिग्री वाला डॉक्टर गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2020, 11:23 PM IST

जोधपुर.स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जोधपुर शहर में दो अलग-अलग जगह पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की. दरअसल, विभाग को पुलिस की ओर से दोनों डॉक्टरों की शिकायत मिली थी. इस पर डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने कार्रवाई करते हुए इन डॉक्टरों के क्लीनिक से दवाइयां जब्त कर मामले को दर्ज कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी डिग्री वाला डॉक्टर गिरफ्तार

बता दें कि शहर के डाली बाई मंदिर क्षेत्र में बालाजी क्लिनिक पर फर्जी डॉक्टर की ओर से प्रैक्टिस करने की जानकारी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को दी थी. इस पर डॉ. प्रीतम सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां डॉ. नूर जी प्रैक्टिस करता हुआ पाया गया, जिसके पास पाकिस्तान मेडिकल एंड डेंटल काउंसिल की डिग्री थी, जहां से उसने एमबीबीएस कर रखा था. लेकिन उसके पास भारत की नागरिकता नहीं है.

पढ़ें- जोधपुर: AIIMS में फंगल इन्फेक्शन पर वर्कशॉप, एक्सपर्ट्स ने शेयर किए अनुभव

ऐसे में वह डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया या राजस्थान मेडिकल काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकता, जिसके कारण वह अवैध प्रैक्टिस करने की श्रेणी में आता है. खास बात यह भी है कि नूर जी के पूरे परिवार को नागरिकता मिल चुकी है, सिर्फ उसकी नागरिकता ही बाकी है. जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इसी तरह बेरु ग्राम में एक न्यू परिहार मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर स्टोर पर प्रैक्टिस करने वाले डॉ. मोहनलाल को भी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद राजीव गांधी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली है. वहीं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों ही जगह पर जो दवाइयां मिली है, वह सिर्फ और सिर्फ अधिकृत डॉक्टर ही लिख सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details