राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: एचपीसीएल डिपो के बाहर गिरे दो विद्युत पोल, कोई हताहत नहीं - जोधपुर में एचपीसीएल डिपो

जोधपुर शहर के निकटवर्ती सालावास ग्राम स्थित एचपीसीएल के डिपो के बाहर सुबह अचानक दो विद्युत पोल गिर गए. इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Jodhpur news, electrical poles fell
एचपीसीएल डिपो के बाहर गिरे दो विद्युत पोल

By

Published : Mar 4, 2021, 11:32 AM IST

जोधपुर. शहर के निकटवर्ती सालावास ग्राम स्थित एचपीसीएल के डिपो के बाहर गुरुवार सुबह अचानक दो विद्युत पोल गिर गए. अचानक हुए इस हादसे से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि उस दौरान ट्रकों की लाइन नहीं थी और लोगों की बहुत कम आवाज आई थी. अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता क्योंकि जिस समय पोल गिरे उस समय तारों में करंट दौड़ रहा था.

एचपीसीएल डिपो के बाहर गिरे दो विद्युत पोल

पोल के गिरने से पास के दो ट्रांसफार्मर भी फूट गए. धमाके की आवाज सुन लोग दहशत में आ गए, लेकिन बाद में पता चला कि पोल गिरने से ट्रांसफार्मर फूटे है. सालावास एचपीसीएल डिपो के बाहर सुबह से ही ट्रकों की लाइन लग जाती है. यहां टैंकर पेट्रोल और डीजल भरने के लिए आते हैं, लेकिन आज गनीमत रही कि इनकी संख्या बहुत कम थी और जो टैंकर पहले पहुंचे थे, वह डिपो के मुख्य द्वार से काफी दूर खड़े थे.

यह भी पढ़ें-राजसमंद पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, बहनोई के निधन पर जताया शोक

लोगों का कहना था कि इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं क्योंकि यहां लंबे समय से डिस्कॉम ने विद्युत पोल की रखरखाव नहीं किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी यहां तार टूटे थे. यहां भारी यातायात का दबाव होने से पोल की मेनेटेन्स की सख्त आवश्यकता बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details