राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: रविवार को कोरोना से 2 की मौत, 29 नए पॉजिटव मामले आए सामने - corona virus

जोधपुर में रविवार को कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच चुका है. इसके साथ ही जिले में 29 नए कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 370 पहुंच गई है.

jodhpur news, rajasthan news, hindi , two died in jodhpur
जोधपुर में रविवार को कोरोना से दो की मौत

By

Published : Apr 26, 2020, 11:31 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना से रविवार शाम को एक और महिला रोगी की मौत हो गई. इससे पहले रविवार तड़के भी एक महिला की मौत हुई थी. दोनों मौतें महात्मा गांधी अस्पताल में हुई हैं. दोनों की शनिवार को ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 5 हो गया है.

बता दें कि जोधपुर में जो अब तक पांच मौतें हुई हैं. उनमें 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वृद्धजन शामिल हैं जो पहले से डायबिटीज, हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. यह दर्शाता है कि कोरोना वृद्धजनों के लिए घातक साबित हो रहा है.

इधर, रविवार को पूरे दिन में कोरोना पॉजिटिव के 29 नए रोगी सामने आए हैं. इनमें 15 की रिपोर्ट डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जारी हुई, जबकि 14 की जोधपुर एम्स ने जारी की है. एक पोकरण का भी मामला सामने आया है. बता दें कि जोधपुर में पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा 370 पहुंच गया है.

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शहर में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. जिसके चलते मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि अब तक 14000 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा, कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं

रविवार को कोरोना का शिकार हुई रमजाना बानो प्रतापनगर निवासी थी, जबकि रोशन आरा उदयमंदिर क्षेत्र निवासी थी. इनके परिजन भी अभी क्वॉरेंटाइन में हैं. जिसके चलते शवों का अंतिम संस्कार नगर निगम के कर्मचारियों ने किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि रविवार को जिन दो रोगियों की मौत हुई है, दोनों अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी. स्वास्थ्य विभाग वृद्धजनों को हाई रिस्क में मानते हुए उनकी लगातर स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट कर रहा है. जिससे कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उपचार से जोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details