राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत - राजस्थान में सड़क हादसा

जोधपुर के डांगियावास पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों लांबा गांव के निवासी थे.

road accident news  two brothers died in road accident  road accident in rajasthan  डांगियावास पुलिस थाना  जोधपुर की ताजा खबर  राजस्थान में सड़क हादसा  हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
2 सगे भाइयों की मौत

By

Published : Jun 12, 2021, 2:55 PM IST

जोधपुर.कमिश्नरेट के डांगियावास पुलिस थाना क्षेत्र के बीसलपुर फांटे के निकट शुक्रवार शाम को एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान एक तेज गति से चल रही जीप ने उन्हें टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई हवा में उछल गए और वहां से निकल रहे एक सेना के ट्रक से जा टकराई, जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की रिपोर्ट लाम्बा निवासी ओमप्रकाश विश्नोई ने डांगियावास थाने में दी है. सूचना मिलने पर डांगियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. उनके पास मुझे मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज के अनुसार सामने आया कि मृतक लाम्बा गांव निवासी थे. दोनों की पहचान सगे भाइयों के रूप में हुई है, जिनमें जावताराम विश्नोई (63) अपने छोटे भाई पुनाराम (57) के साथ बाइक पर दांतीवाड़ा से डांगियावास की ओर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें:राजसमंद: नाथद्वारा के लालबाग में सड़क हादसा, 1 की मौत...तीन घायल

इस दौरान मुख्य हाईवे पर स्थित भोमिया जी के थान के पास एक जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे कुचलकर दूसरी ओर आ रहे एक सेना के ट्रक से जा टकराया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details