जोधपुर.कमिश्नरेट के डांगियावास पुलिस थाना क्षेत्र के बीसलपुर फांटे के निकट शुक्रवार शाम को एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान एक तेज गति से चल रही जीप ने उन्हें टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई हवा में उछल गए और वहां से निकल रहे एक सेना के ट्रक से जा टकराई, जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की रिपोर्ट लाम्बा निवासी ओमप्रकाश विश्नोई ने डांगियावास थाने में दी है. सूचना मिलने पर डांगियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. उनके पास मुझे मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज के अनुसार सामने आया कि मृतक लाम्बा गांव निवासी थे. दोनों की पहचान सगे भाइयों के रूप में हुई है, जिनमें जावताराम विश्नोई (63) अपने छोटे भाई पुनाराम (57) के साथ बाइक पर दांतीवाड़ा से डांगियावास की ओर आ रहे थे.