राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Crime News: कार हटाने को लेकर विवाद, चलाई गोली...दो गिरफ्तार - etv bharat rajasthan news

जोधपुर में कार हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

culprits arrested in jodhpur gunshot case
जोधपुर गोलीकांड के आरोपित गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2022, 7:14 PM IST

जोधपुर. माता का थाना क्षेत्र में कार हटाने को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने गुरुवार को मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (gunshot due to car parking in jodhpur). गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को जिले के भोजासर थाना क्षेत्र के गांधीसागर के पास पकड़ा, जहां वह अपने रिश्तेदार के पास रह रहे थे.

जानकारी के अनुसार पुलिस को देख दोनों वहां से भाग निकले. लेकिन पुलिस ने पांच किलोमीटर तक पीछा कर उनको धर दबोचा (culprits arrested in jodhpur gunshot case). अब तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

रिश्तेदार के घर पर रहते थे बदमाश:डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव के अनुसार सोमवार को माता का थाना में किराए पर रहने वाले बदमाशों ने कार हटाने को लेकर संतोष सिंह पर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हो गया था. घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले दो लोगों को चिहिृनत किया था. ​इसमें राकेश विश्नोई पुत्र भंवराराम विश्नोई निवासी कलाली जिला पाली और कुलदीप विश्नोई पुत्र रामनिवास विश्नोई निवासी कलाली को आज गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-Kota Crime News: घर के बाहर खड़े युवक पर बदमाश ने की फायरिंग, पांव में गोली लगने से घायल

उन्होंने बताया कि कुलदीप के खिलाफ दस मुकदमे लंबित हैं, वहीं राकेश के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. पिस्टल को लेकर अभी पूछताछ जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये​ रिश्तेदार राजू परिहार के यहां किराए पर रहते थे. संभवत इस तरह अपने मिलने वालों के यहां रूक चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देते होंगे. मामले में दो सहआरोपियों की तलाश अभी चल रही है. इसको लेकर माता का थाना पुलिस के उपनिरीक्षक भंवर सिंह ने पड़ताल की, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details