राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिर पाकिस्तानी लड़कियों के हनीट्रैप का शिकार हुए सेना के दो जवान, खुफिया एजेंसी ने किया गिरफ्तार - पाकिस्तानी लड़कियां हनीट्रैप

सीमावर्ती जिले जैसलमेर के पोकरण से बॉर्डर इंटेलिजेंस ने सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही जवान पाकिस्तानी लड़कियों के हनीट्रैप का शिकार बताए जा रहे हैं. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ में जुटी हैं.

honey trap in rajasthan, पोकरण में हनीट्रैप

By

Published : Nov 5, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 9:11 PM IST

जोधपुर/जैसलमेर. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पोकरण में कार्यरत सेना के 2 जवानों को बॉर्डर इंटेलिजेंस ने हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों जवान पाकिस्तानी लड़कियों के दोस्ती के चक्कर में हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं.

गुप्तचर एजेंसियों को इस बात की भी जानकारी मिली है कि हनीट्रैप होने के बाद उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं लीक भी की हैं. इसके चलते 12वीं आर्म्ड कोर के सैनिक रवि और विचित्र को मंगलवार को गिरफ्तार कर जयपुर ले जाया गया है. यह कार्रवाई सीआईडी बॉर्डर इंटेलिजेंस ने की है.

हनीट्रैप मामले में दो जवानों को सुरक्षा एजेंसियों ने किया गिरफ्तार

पढे़ंःस्पेशल रिपोर्ट: 1984 के सिख दंगे में लाशों के ढेर पर पांव रखकर बहनोई की लाश ढूंढने वाले 'अवतार' को आज भी सरकार से मदद की दरकार

दोनों जवानों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही उनसे आने वाले दिनों में सेना सहित अन्य खुफिया एजेंसियां ज्वाइंट इंटेरोगेशन करेंगी. बता दें कि पोकरण क्षेत्र में हनीट्रैप होकर सूचनाएं लीक करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले चार जवान भी इसका शिकार हो चुके हैं.

पढे़ंःसनातन संस्कृति और परंपरा को तोड़ने वाला है कमलनाथ सरकार का फैसला : सुनील कोठारी

सेना सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो को पोकरण में कार्यरत दोनों सैनिकों के पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी और पाक आर्मी इंटेलिजेंस के संपर्क में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन पर कड़ी नजर रखी गई. जिसमें उन दोनों के हनी ट्रैप होने की जानकारी भी सामने आई. पूछताछ के बाद इस बात का पता चलेगा कि वे अब तक कितनी महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक कर चुके हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details