राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : महिला से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद - सदर कोतवाली पुलिस

जोधपुर में 11 मार्च को एक महिला के साथ लूट का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Robbery case in jodhpur
जोधपुर में महिला से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 2:58 PM IST

जोधपुर. भीतरी शहर में पाल हवेली के पास 11 मार्च को हुई महिला के साथ लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सदर कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी नकबजनी के मामले दर्ज है.

जोधपुर में महिला से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

खास बात ये है कि 11 मार्च को भी लूट में जो मोटरसाइकिल काम में ली गई थी वो भी उसी दिन ही रातानाड़ा थाना क्षेत्र से चुराई थी. थानाधिकारी हरीश सोलंकी के अनुसार 11 मार्च को नई सड़क निवासी 20 वर्षीय युवती पाल हवेली की तरफ से जा रही थी. उस दौरान दो युवक अपनी मोटरसाइकिल पर तेज गति से आए उसके हाथ का मोबाइल और पर्स छीन कर भाग गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसके आधार पर कुछ संदिग्ध युवकों को लाकर पूछताछ की गई जिसमें मोहसिन उर्फ छोटू और जयकिशन उर्फ अरविंद भी शामिल थे. दोनों ने पूछताछ में 11 मार्च की शाम को पाल दिल के पास पर्स और मोबाइल लूटने की घटना स्वीकार की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-जोधपुर: शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला

थाना अधिकारी के अनुसार लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी दोनों ने उस दिन रातानाड़ा थाना क्षेत्र से चुराई थी. उसे बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा अन्य मोटरसाइकिल की चोरी भी करना उन्होंने स्वीकार किया है. दोनों के खिलाफ पहले भी नकबजनी और चोरी के मामले दर्ज हैं. दोनों शातिर नकबजन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details