राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: डबल मर्डर केस में दो आरोपी दस्तयाब...गवाह के सामने होगी परेड - जोधपुर में आरोपी दस्तयाब

जोधपुर पुलिस ने गत दिनों हुए डबल मर्डर मामले में दो लोगों को दिल्ली से दस्तयाब किया है. इसके खिलाफ कई मामले पहले से ही चल रहे हैं. अब पुलिस आरोपी से गहन पड़ताल कर रही है और जल्द ही आरोपी की परेड करवाकर गवाह से पहचान करवाएगी.

Jodhpur news, accused custody
डबल मर्डर केस में दो आरोपी दस्तयाब

By

Published : Nov 24, 2020, 9:45 PM IST

जोधपुर.पुलिस ने गत दिनों हुए डबल मर्डर मामले में दो लोगों को दिल्ली से दस्तयाब किया है. दोनों शातिर आरोपी है, जिसके खिलाफ कई मामले पहले से चल रहे हैं. अब पुलिस आरोपी के मोबाइल सहित अन्य चीजों से गहन पड़ताल कर रही है. साथ ही जल्द ही आरोपी की परेड करवाकर गवाह से पहचान करवाएगी. जोधपुर कुड़ी थाने में दर्ज मामले में दस्तयाब किए गए सुरेश नोखड़ा और सुनील कांवा से उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में एडीसीपी उमेश ओझा ने पूछताछ शुरू की है.

डबल मर्डर केस में दो आरोपी दस्तयाब

ओझा ने बताया कि दोनों को अभी दस्तयाब किया गया है. इनसे पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में तीन लोगों को गिरपफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास के तहत दो लोगों को दस्तयाब किया गया है. इस मामले में इनकी भूमिका भी सामने आ रही है. इसके अलावा अभी अन्य अरोपियों की भी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है. बता दें कि 12 नवंबर को कुड़ी थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिले थे. पड़ताल के बाद पता चला कि अफीम तस्करी के मामले में आपसी विवाद के चलते उनकी हत्या हुई है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित

इस मामले को लेकर रालोपा के नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने जोधपुर में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया था. इसके बाद 21 नवंबर को कुड़ी थाना पुलिस सहित डीसीपी वेस्ट जिला टीम ने तीन आरोपियों ओमप्रकाश, हरिराम और श्रवण को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ और मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सुरेश और सुनील को दिल्ली से दस्तयाब किया है. सुनील ने इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया है, जबकि सुरेश ने बीटेक कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details