जोधपुर.पुलिस ने गत दिनों हुए डबल मर्डर मामले में दो लोगों को दिल्ली से दस्तयाब किया है. दोनों शातिर आरोपी है, जिसके खिलाफ कई मामले पहले से चल रहे हैं. अब पुलिस आरोपी के मोबाइल सहित अन्य चीजों से गहन पड़ताल कर रही है. साथ ही जल्द ही आरोपी की परेड करवाकर गवाह से पहचान करवाएगी. जोधपुर कुड़ी थाने में दर्ज मामले में दस्तयाब किए गए सुरेश नोखड़ा और सुनील कांवा से उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में एडीसीपी उमेश ओझा ने पूछताछ शुरू की है.
ओझा ने बताया कि दोनों को अभी दस्तयाब किया गया है. इनसे पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में तीन लोगों को गिरपफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास के तहत दो लोगों को दस्तयाब किया गया है. इस मामले में इनकी भूमिका भी सामने आ रही है. इसके अलावा अभी अन्य अरोपियों की भी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है. बता दें कि 12 नवंबर को कुड़ी थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिले थे. पड़ताल के बाद पता चला कि अफीम तस्करी के मामले में आपसी विवाद के चलते उनकी हत्या हुई है.