जोधपुर. अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बनाड़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
7 किलों गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि गश्त के दौरान बनाड़ रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर खड़ा था. जैसे ही पुलिस को देखा तो आरोपी मौके से भागने लगा. इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच कर उसके पास रखे थैले की तलाशी ली तो उसमें करीब 7 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा बिहार से लाकर नरेंद्र सिंह को सप्लाई करने वाला था.
अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने आए युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने नरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नरेंद्र सिंह ने अवैध मादक पदार्थों की खरीदारी करने की बात कबूली. जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सप्लायर राजेश यादव निवासी बिहार और नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-जयपुर: ट्रक चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी हुआ ट्रक भी बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बिहार निवासी युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह युवक बिहार से लाकर किन-किन जगहों पर अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई किया करता है. फिलहाल दोनों के खिलाफ माम्मल दर्ज कर मामले का अग्रिम अनुसंधान डांगियावास थानाधिकारी लीलाराम कर रहे हैं.