जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मारपीट और बस जलाने(jodhpur bus burning case) के मामले में दो आरोपियों (two accused arrested in jodhpur) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जैसलमेर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया था.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि बस रूकवाकर चालक के साथ मारपीट कर बस जलाने के प्रकरण में साबरसर निवासी 22 वर्षीय विक्रमसिंह और जैसलमेर के मेहरेरी निवासी 21 वर्षीय नरपतदान को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें.Marriage for Money : दलालों को पैसा दे दुल्हन बना घर लाए महाराष्ट्र की लड़की, 15 दिन बाद ही मां संग फरार
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने शेरगढ थाना में एक रिपोर्ट देकर बताया था 18 नवंबर को उसकी बस फलसुंड से जोधपुर जा रही थी. सुबह करीब 10.30 बजे बस जैसे ही भोमसागर चौराहे के पास पहुंची तो गुलाबसिंह जोधा वगैरा ने बस को रूकवाकर बस चालक के साथ मारपीट की. बस सवार यात्रियों को नीचे उतारकर बस में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.
शेरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी. गिरफ्तार आरोपी नरपतदान पहले जैसलमेर जेल में बंद था. जहां उसकी दोस्ती फलसुंड के हिस्ट्रीशीटर जसवंत सिंह से हुई थी. जहां उसने अपने काका के बेटे गुलाबसिंह जोधा और अपने दोस्त नरपतदान से जेल फोन कर षड़यंत्र रचा. जिसके बाद आरोपियों को बोलेरो कैंपर उपलब्ध करवाई गई. जिससे वह अपनी पुरानी रंजिश का बदला लिया जा सके. पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस सिस्टर को भी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी.