जोधपुर. कोरोना के चलते शहर के लगभग सभी अस्पतालों में मरीजों की भरमार हो रखी है, ऐसे में सामान्य मरीजों के उपचार को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, हालांकि प्रसव सुविधा सरकारी अस्पतालों में अभी जारी है, लेकिन इसके लिए भी काफी मशक्कत हो रही है. खासतौर से जिन अस्पतालों में कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है, वहां पर प्रसव सुविधा जारी रखने के लिए डॉक्टर्स को बहुत ज्यादा प्रोटेक्शन रखते हुए काम करना पड़ रहा है.
जोधपुर के रेल मंडल के अस्पताल में लगातार रेल कर्मियों को यहां स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सुविधाएं दी जा रही है. 3 दिन में यहां 2 गर्भवतियों ने जुड़वां जिंदगियों को जन्म दिया है. शुक्रवार को इसी अस्पताल में काम करने वाले ड्रेसिंग मैन की पत्नी संतोष ने भी जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. अस्पताल की डॉक्टर नेहा तिवारी ने सिजेरियन से यह प्रसव करवाया.