जोधपुर.शहर के डीपीएस चौराहे के पास बीती रात को एक कपड़े से भरा ट्रक लूटने का मामला सामने आया है. मालिक दिनेश विश्नोई ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी. उसने बताया कि घटना के बाद से ट्रक के साथ उसका चालक भी गायब है. जिसके बाद पुलिस ट्रक मालिक से मिली जानकारियों की पुष्टि करने में लगी है. लेकिन अभी तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. लोहवाट निवासी दिनेश ने पुलिस को बताया कि ट्रक में गुजरात से जम्मू के लिए कपड़ा भरा गया था. जिसके बाद डीपीएस चौराहा के पास माल सहित ट्रक लूट लिया गया.
मलिक से जो जानकारी मिली उसके अनुसार चालक के साथ ट्रक गायब है. ट्रक मालिक पुलिस (Jodhpur Loot case) को कपड़ों से संबंधित सही जानकारी नहीं दे पा रहा है. ऐसे में ट्रक मालिक पुलिस के संदेह घेरे में आ गया है. उसका कहना है कि ट्रक में 2 करोड़ का माल था, जो चालक गुजरात से लेकर आया था और जम्मू जा रहा था. पुलिस को संदेह है कि ये मामला आपसी लेनदेन का विवाद या गबन से जुड़ा भी हो सकता है.