जोधपुर. गुरुवार सुबह सर्किट हाउस से उम्मेद पैलेस जानी वाली रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक से परीक्षा केंद्र जा रहे युवकों को टक्कर मार (Truck hit bike in Jodhpur) दी. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक उछल कर नीचे गिर गए. इनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढे छह बजे इस हादसे के दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही जारी थी, लेकिन किसी ने भी युवकों को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घटनास्थल से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने इसकी पहल की ओर लोगों के साथ दोनों युवकों को संभाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन एक युवक ने दम तोड़ दिया. ट्रक चालक ने आगे जाकर ट्रक रोका और मौके से फरार हो गया.