राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: तेज गति से चल रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ा, पलटने से लगी आग

जोधपुर में शनिवार को खेजड़ली रोड पर एक ट्रक पलट गई, जिससे ट्रक में आग लग गई. हालांकि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई.

Truck fire in Rajasthan,  Truck fire in Jodhpur
ट्रक में लगी आग

By

Published : Mar 21, 2021, 3:32 AM IST

जोधपुर.शहर के बाहरी इलाकों में खेजड़ली रोड पर शनिवार रात एक ट्रक पलट गई, जिससे ट्रक में आग लग गई. ट्रक में प्लास्टिक के रोल भरे होने से आग तेजी से फैली और पूरे ट्रक को अपनी जद में ले लिया. घटना की सूचना पर आग बुझाने के लिए जोधपुर से तीन दमकल पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की.

ट्रक में लगी आग

पढ़ें- बाड़मेर: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

वहीं, ट्रक में प्लास्टिक और पॉलीथिन के रोल भरे होने से आग पर नियंत्रण करने में काफी कठिनाई हुई. लंबी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पुलिस ने इस मार्ग पर यातायात रोक दिया और दूसरे रास्ते से यातायात को डायवर्ट किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेजड़ली रोड पर एक ट्रक तेज गति से आ रहा था सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को सड़क से नीचे उतारा, लेकिन ट्रक संतुलन खो जाने से पलट गया. पलटते ही उसमें आग लग गई. गनीमत रही आग में कोई जनहानि नहीं हुई.

उदयपुर: अंबेरी इलाके में चिरवा टनल के समीप ट्रक में लगी आग

उदयपुर-जयपुर हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गनीमत रही कि आग लगने से पहले खलासी और चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन एकाएक लगी आग से पूरा केबिन आग की लपटों में जल उठा. एकाएक हुए इस घटनाक्रम के बाद हाईवे पर जाम लग गया तो वहीं लोग भी इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइलों में तस्वीरों को कैद करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details