राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Viral Video: हाइवे पर डंपर चालक का हाईवोल्टेज ड्रामा.. पुलिस पर वसूली का आरोप - ट्रक ड्राइवर का वीडियो वायरल

एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को हाईवे पर खड़ा कर ट्रैफिक को पूरी तरह से जाम करके हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है. ये वायरल वीडियो कुड़ी थाना क्षेत्र के पास पाली रोड के झालामंड बाइपास का बताया जा रहा है.

डंपर चालक का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 12, 2019, 1:42 PM IST

जोधपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों जोधपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नशे में धुत डंपर चालक डंपर को रास्ते में रोककर हंगामा कर रहा है. इतना ही नहीं साथ ही पास ही में खड़े पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करता दिखाई दे रहा है. घटना के वक्त मौके पर खड़ी पुलिस बेबस दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में आसानी से देख सकते हैं कि एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को हाईवे पर खड़ा कर ट्रैफिक को पूरी तरह से जाम करके हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है. ये वायरल वीडियो कुड़ी थाना क्षेत्र के पास पाली रोड के झालामंड बाइपास का बताया जा रहा है.

वीडियो में ट्रक ड्राइवर, पुलिस पर रिश्वत लेकर बजरी की गाड़ी अपने थाना क्षेत्र से निकालने का आरोप लगा रहा है. युवक ने दावा किया है कि उसके पास पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेते और बजरी की गाड़ी पास कराते हुए का वीडियो भी है. इसके अलावा युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने ही उसको जानबूझकर शराब पिलाई थी. घटना के वक्त मौके पर दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है, लेकिन वह इस युवक के सामने बेबस और असहाय दिखाई दे रहे हैं.

डंपर चालक का वीडियो वायरल

वीडियो में सबसे बड़ी बात यह है कि इस जाम में फंसे लोग भी पुलिस की मदद ना करने की बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आ रहे है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह युवक बजरी से भरा डंपर पर भरकर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ने सड़क पर ही बजरी खाली कर दी और सड़क के बीच में ही दम पर लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कुड़ी थाना पुलिस एक्शन में आई और डंपर चालक को ढूंढ कर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही डंपर को भी पुलिस ने सीज किया. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details