बिलाड़ा (जोधपुर).कमिश्नरेट पुलिस थाना डागियवास और जोधपुर स्पेशल पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते 6 क्विंटल 28 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त परिवहन करवाने वाले तस्कर की तलाश की जा रही है.
डोडा पोस्त के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार डागियवास थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि गुरुवार को स्पेशल पुलिस टीम और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में की गई नाकाबंदी के दौरान ट्रक चालक ओमाराम जो झालावाड़ से ट्रक में गेहूं के कट्टों के बीच अवैध डोडा पोस्त जोधपुर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली.
तलाशी के दौरान गेहूं की बोरिया के बीच 35 कट्टों में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि राकेश विश्नोई निवासी रसीदा ने 14 जुन को झालावाड़ जिले के एकलेरा में अपने परिचित तस्कर से गेहूं की बोरिया के बीच डोडा पोस्त भरवाकर 17 जुन को ट्रक जोधपुर लाने के लिए सौंपा.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार
डोडा पोस्त तस्कर राकेश द्वारा सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर चालक और तस्कर के खिलाफ NDPS में मामला दर्जकर अग्रिम अनुसंधान कर थानाधिकारी को सौंप दिया है. वहीं बाजार में इस डोडा पोस्त की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है.