राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: अनियंत्रित ट्रोले ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - जोधपुर की खबर

जोधपुर के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक अनियंत्रित ट्रोला मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था.

Trollay hit the vehicles uncontrolled, ट्रोले ने गाड़ियों को मारी टक्कर
अनियंत्रित होकर ट्रोले ने गाड़ियों को मारी टक्कर

By

Published : Dec 28, 2019, 3:23 PM IST

जोधपुर. शहर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी गाड़ियों पर पाल बाईपास की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित होकर ट्रोला गाड़ियो को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था. उसी दौरान दो कार उसके नीचे दब गई, और ट्रोला रुक गया.

अनियंत्रित होकर ट्रोले ने गाड़ियों को मारी टक्कर

मौके पर अफरातफरी देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर आई और ट्रोले को जब्त किया. राजीव गांधी थाना अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रोला गाड़ियों में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था और दो गाड़ियां उसके नीचे फंस गई.

पढ़ेंः नील गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 1 की मौत, 6 घायल

संभवतः ड्राइवर नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ. गनीमत रही की गाड़ियों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने ट्रोले को जप्त कर लिया है और ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर इस पूरे मामले की पूछताछ शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details