जोधपुर. शहर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी गाड़ियों पर पाल बाईपास की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित होकर ट्रोला गाड़ियो को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था. उसी दौरान दो कार उसके नीचे दब गई, और ट्रोला रुक गया.
मौके पर अफरातफरी देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर आई और ट्रोले को जब्त किया. राजीव गांधी थाना अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रोला गाड़ियों में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा था और दो गाड़ियां उसके नीचे फंस गई.