जोधपुर. जालोर जिले में शनिवार देर रात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में आग लग गई थी. इस हादसे में झुलसे सात लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जोधपुर में जालोर बस हादसों के घायलों का उपचार संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर इन लोगों की कुशलक्षेम जानी. ज्यादातर घायल 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं. ऐसे में उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. संभाग में एमके अधीक्षक डॉ. राजश्री ने पुराने डॉक्टर के साथ मिलकर उपचार को लेकर चर्चा की और निर्देश दिए कि उपचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे.
जालोर के महेशपुरा में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी, 36 घायलों में गंभीर को जोधपुर भेजा गया था. जोधपुर में जयपुर निवासी प्रियंका (32) ब्यावर निवासी शकुंतला (43), इन्दौर निवासी कौशल्या (44), ब्यावर निवासी तारा देवी (65), जयपुर निवासी कांता (54), चैन्नई निवासी गौतम (41) और ब्यावर निवासी दिनेश (40) का उपचार चल रहा है.
पढ़ें-जालोर में बस हादसे को लेकर पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने जताया दुख
संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा जोधपुर में भर्ती सात झुलसे लोगों से मिलने के लिए सुबह महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मरीजों से बात कर उनके हाल जाने. बाद में उन्होंने डॉक्टरों से इन लोगों के इलाज के बारे में चर्चा कर निर्देश दिए.