जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक सेवा में सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. गुरुवार को जारी किए गए राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से आदेश में न्यायिक अधिकारियों के पद को प्रत्यावर्तन किया गया है. ज्यादातर न्यायिक अधिकारी, जो न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय के पदों पर पदस्थापित थे, उन्हें अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगाया गया है. इसके अलावा कुछ न्यायिक अधिकारी जो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगे थे, उन्हें न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है.
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार ग्राम न्यायालय चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित मुकेश कुमार रेगर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा डूंगरपुर, ग्राम न्यायालय बीकानेर से नीतू रानी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा, सोनल पुरोहित को बाड़मेर से सीजेएम न्यायालय संख्या तीन बीकानेर, हिमानी चतुर्वेदी को दोसा से स्पेशल मुंसिफ मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट कोर्ट नंबर 11 जयपुर, जितेंद्र कुमार को साकड़ा पोकरण से सीजेएम भीनमाल, सत्यप्रकाश वैरागी को रायपुर पाली से विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मोबाइल संख्या दो जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा खैराबाद से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केशोरायपाटन, प्रवीण चौधरी को सुवाना भीलवाड़ा से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भिंडर उदयपुर, शैलेंद्र चौधरी को मांडल भीलवाड़ा से एन आई एक्ट केस कोर्ट नंबर दो अजमेर, रेनू मोटवानी गिरवा उदयपुर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निंबाहेड़ा लगाया है.