जोधपुर.पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि इस बार कोरोना के चलते खास एहतियात बरतनी होंगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पहले की बजाए बड़ा होगा.
इसके अलावा जो पोलिंग पार्टी मतदान संपन्न करवाएगी, उनकी रवानगी जिला मुख्यालय से न होकर ब्लॉक मुख्यालय से होगी. इससे एक जगह पर ज्यादा लोगों का जमावड़ान ही होगा. कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 15 सितंबर को सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक और दोपहर 1ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक होगा. 16 सितम्बर को प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.