राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हुआ समाप्त

भोपालगढ़ नाडसर ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है. जिसमें से नाडसर ग्राम पंचायत के प्रत्येक विद्यालय से 6 एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया.

एसएमसी और एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर, SMC and SDMC Training camp
एसएमसी और एसडीएमसी शिविर

By

Published : Dec 21, 2019, 11:12 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). नाडसर ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है. जिसमें से नाडसर ग्राम पंचायत के प्रत्येक विद्यालय से 6 एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया.

एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर समाप्त

इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक रामनिवास गोदारा ने उपस्थित सदस्यों को विद्यालयों में एसएमसी सदस्यों की ओर से किए जाने वाले सहयोग, विद्यालय की मॉनिटरिंग तथा सदस्यों की ओर से समय-समय पर विद्यालय को देने वाले सुझावों पर चर्चा की. इस अवसर पर नाडसर ग्राम पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारी सीमा चौधरी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि विद्यालय में आप सदस्यों को समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण करना चाहिए. विद्यालयों में भोजन के साथ ही रसोई शौचालय और विद्यालय परिसर की समय-समय पर साफ सफाई हो.

पढ़ें: CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर गृह कार्य दिए जाने और उनकी समय पर जांच हो, इस पर भी विद्यालय के स्टाफ का ध्यान आकर्षित करवाना चाहिए. शिक्षकों के अच्छे कार्यों की प्रशंसा भी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details