जोधपुर.कर्नाटक के बेंगलुरु में काम करने वाले राजस्थान के श्रमिकों को राजस्थान लाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की पहल पर चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह जोधपुर के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी पहुंची. यात्रियों की अगुवाई के लिए खुद केंद्रीय मंत्री स्टेशन पर मौजूद रहे.
ढाई दिन पहले बेंगलुरु से पंद्रह सौ यात्रियों के साथ रवाना हुई ट्रेन सिरोही और पाली में भी यात्रियों को उतारी. जहां करीब 800 यात्री उतरे और शेष बचे यात्री जोधपुर पहुंचे. जिन्हें राज्य के अन्य जिलों में उनके घर के लिए भी रवाना किया गया. खास बात यह रही कि देश में जहां चारों ओर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे श्रमिकों की बदहाली की खबरें आ रही हैं. लेकिन इस ट्रेन के यात्रियों को पूरे रास्ते सभी सुविधाएं मिली पानी की जगह पानी और खाना की जगह खाना भी मिला.