राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत की पहल पर बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train, 800 प्रवासियों की हुई घर वापसी

राजस्थान के श्रमिक जो अन्य राज्यों में फंसे हैं, वे किसी न किसी माध्यम से प्रदेश में वापस आ रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की पहल पर बेंगलुरु से श्रमिकों को लेकर ट्रेन शुक्रवार सुबह उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी पहुंची.

bengaluru to jodhpur  jodhpur news  800 passengers come to jodhpur  मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत  minister gajendra singh shekhawat  बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train
बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train

By

Published : May 29, 2020, 6:08 PM IST

जोधपुर.कर्नाटक के बेंगलुरु में काम करने वाले राजस्थान के श्रमिकों को राजस्थान लाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की पहल पर चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह जोधपुर के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी पहुंची. यात्रियों की अगुवाई के लिए खुद केंद्रीय मंत्री स्टेशन पर मौजूद रहे.

बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train

ढाई दिन पहले बेंगलुरु से पंद्रह सौ यात्रियों के साथ रवाना हुई ट्रेन सिरोही और पाली में भी यात्रियों को उतारी. जहां करीब 800 यात्री उतरे और शेष बचे यात्री जोधपुर पहुंचे. जिन्हें राज्य के अन्य जिलों में उनके घर के लिए भी रवाना किया गया. खास बात यह रही कि देश में जहां चारों ओर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे श्रमिकों की बदहाली की खबरें आ रही हैं. लेकिन इस ट्रेन के यात्रियों को पूरे रास्ते सभी सुविधाएं मिली पानी की जगह पानी और खाना की जगह खाना भी मिला.

यह भी पढ़ेंःकोरोना पर लगेगा 'ब्रेक'....टास्क फोर्स हर क्षेत्र में तेजी से कर रही काम

जोधपुर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के सफर में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई और अब घर जाने के लिए भी सारी व्यवस्था की गई है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि कर्नाटक में रहने वाले राजस्थानियों ने पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख से संपर्क किया था और विधायक ने मुझसे संपर्क किया था. इसके बाद यह ट्रेन चलाई गई और रास्ते में सभी जगह पर भामाशाह से संपर्क कर यात्रियों के लिए सुविधाएं जुटाई गई, जिनसे उनको किसी तरह की परेशानी न हो. शेखावत ने भी बताया कि दक्षिणी राज्यों में अन्य जगहों पर फंसे राजस्थानी को लाने के लिए आने वाले दिनों में और ट्रेनें भी चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details