जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कार्यप्रणाली को ज्यादा सतर्क और सकारात्मक बनाने के लिए नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के डीसीपी यातायात ने एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जोधपुर की सड़कों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को डीसीपी की ओर से हर महीने की 7 से 10 तारीख के बीच सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उन पुलिसकर्मियों को मिलेगा जो पुलिस मुख्यालय की ओर से तय मापदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी करेंगे.
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मीणा ने बताया कि जवानों का मनोबल बढ़ाने और शहर में अच्छी यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत कुछ मापदंड तय किए गए हैं, जिसमें अनुशासन से ड्यूटी करना, समय पर ड्यूटी पर आना, आम जनता से अच्छी तरह से बातचीत करना आदि शामिल हैं. इन मापदंडों के अनुसार काम करने वाले यातायात पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा.