जोधपुर. प्रतिदिन 7 से 9 घंटे तक लगातार खड़े रहने पर एक समय के बाद व्यक्ति की पांव की नसों में परेशानी होना शुरू हो जाती है. यह नसें फूल जाती हैं और गुच्छा बन जाती हैं, जिसे चिकित्सकीय भाषा में वैरिकोज वेन्स कहा जाता है. ऐसा इसलिए होता है कि हृदय से लेकर नीचे तक इन नसों में रक्त प्रभावित होता है जो ग्रेविटी के विरुद्ध चलता है ऐसी स्थिति में ज्यादा देर तक खड़े रहने कि जॉब करने वाले लोगों को वैरिकोज वेन्स हो जाती है. खासतौर से यातायात पुलिसकर्मी इससे पीड़ित हैं.
जोधपुर शहर में यातायात व्यवस्था को संभालने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गांधी दर्शन समिति द्वारा एक चिकित्सकीय शिविर और परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. समिति के डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि इस दौरान यात्रा पुलिसकर्मियों के वेरीकोज वेन की जांच के साथ-साथ प्रदूषण से बचने के टिप्स और उनके चेस्ट की भी जांच की जाएगी.