जोधपुर.राज्य बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा फल सब्जी मंडी के व्यापारियों को मिलनी वाली आढ़त में एक फीसदी की कमी करने के विरोध में व्यापारी जोधपुर में रविवार को मंडियों में काम नहीं करेंगे. वहीं सब्जियां और फ्रूट का तोल नहीं होगा. व्यापारियों की मांग है कि सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए अपना मंडी टैक्स एक फीसदी कम किया है, लेकिन साथ में हमारा भी एक फीसदी कमीशन कम कर दिया है, जो गलत है.
व्यापारियों ने कहा कि गत 25 वर्षों से हमारे कमीश में बढोतरी नहीं हुई, जबकि इसे अनुपात में खर्चों में लगातार बढोतरी हो रही है, लेकिन सरकार ने हमारी आढ़त 6 से कम कर 5 फीसदी कर दी. अगर सरकार यह आढ़त वापस लागू नहीं करती है, तो हमें भी कोई न कोई कदम उठाना पडे़गा, जिसका असर सभी वर्ग पर पडे़गा.