राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: आढ़त कम करने के विरोध में फल-सब्जी मंडियों के व्यापारियों आज करेंगे हड़ताल - राजस्थान बजट

आढ़त में एक फीसदी की कमी करने के विरोध में आज व्यापारी मंडियों में काम नहीं करेंगे. व्यापारियों की मांग है कि सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए अपना मंडी टैक्स एक फीसदी कम किया है, लेकिन साथ में व्यापारियों का भी कमीशन एक फीसदी कम कर दिया है, जो गलत है.

jodhpur news, fruit vegetable mandis
आढ़त कम करने के विरोध में फल-सब्जी मंडियों के व्यापारियों आज करेंगे हड़ताल

By

Published : Mar 14, 2021, 11:29 AM IST

जोधपुर.राज्य बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा फल सब्जी मंडी के व्यापारियों को मिलनी वाली आढ़त में एक फीसदी की कमी करने के विरोध में व्यापारी जोधपुर में रविवार को मंडियों में काम नहीं करेंगे. वहीं सब्जियां और फ्रूट का तोल नहीं होगा. व्यापारियों की मांग है कि सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए अपना मंडी टैक्स एक फीसदी कम किया है, लेकिन साथ में हमारा भी एक फीसदी कमीशन कम कर दिया है, जो गलत है.

आढ़त कम करने के विरोध में फल-सब्जी मंडियों के व्यापारियों आज करेंगे हड़ताल

व्यापारियों ने कहा कि गत 25 वर्षों से हमारे कमीश में बढोतरी नहीं हुई, जबकि इसे अनुपात में खर्चों में लगातार बढोतरी हो रही है, लेकिन सरकार ने हमारी आढ़त 6 से कम कर 5 फीसदी कर दी. अगर सरकार यह आढ़त वापस लागू नहीं करती है, तो हमें भी कोई न कोई कदम उठाना पडे़गा, जिसका असर सभी वर्ग पर पडे़गा.

यह भी पढ़ें-नागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल

गौरतलब कि बजट में सरकार ने फल सब्जी मंडी के व्यापारियों की आढ़त एक फीसदी कम करने की घोषणा की थी, जिसका व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया. सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए रविवार को मंडियों में हड़ताल का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details