राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर व्यापारी आए आगे, सप्ताह में 2 दिन पूर्णतया लॉकडाउन की घोषणा - Corona havoc in Jodhpur

जोधपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस बीच शहर के व्यापारियों ने सप्ताह में 2 दिन दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. कोविड महामारी को देखते हुए मार्केट में सप्ताह में 2 दिन पूर्णतया लॉकडाउन करने की घोषणा की है.

Jodhpur Merchant News,  Jodhpur Corona Latest News
जोधपुर में व्यापारियों की पहल

By

Published : Jul 21, 2020, 7:08 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, साथ ही जोधपुर शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4800 के पार पहुंच चुका है. इसी क्रम में जोधपुर में घोड़ों का चौक क्षेत्र के ज्वेलर्स सहित व्यापारी संघ ने पहल करते हुए समस्त इलाके में कोविड महामारी को देखते हुए मार्केट में सप्ताह में 2 दिन पूर्णतया लॉकडाउन करने की घोषणा की है.

जोधपुर में व्यापारियों की पहल

ज्वेलर्स ओर व्यापारियों का कहना है कि उनके ओर से सभी व्यापारियों की सर्व सहमति से शनिवार ओर रविवार को पूर्णतया मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जोधपुर के घोड़ों का चौक व्यापारी एसोसिएशन ने बताया कि जोधपुर शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारी एसोसिएशन की ओर से यह निर्णय लिया गया है.

पढ़ें:SPECIAL: आर्थिक परेशानी से जूझ रहे कर्मचारियों को मिला संबल, सहारा बनी को-ऑपरेटिव सोसायटी

उन्होंने बताया कि घोड़ों का चौक क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने सर्व सहमति से अपना योगदान दिया है. उनका मानना है कि सप्ताह में 2 दिन वे अपना मार्केट बंद रखेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा. व्यापारियों का कहना है कि घोड़ों का चौक इलाके में ज्वेलर्स सहित कई दुकानें है, जहां बाहर से ग्राहक इत्यादि आते रहते हैं. उनके क्षेत्र में संक्रमण ना फैले, इसको लेकर व्यापारियों की ओर से यह पहल की गई है.

पढ़ें-अलवर : कलेक्टर आनंदी ने बानसूर में सीएचसी और कोविड सेंटर का किया निरीक्षण...

बता दें कि स्वास्थय विभाग कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार टेस्टिंग पर जोर दे रहा है. अब तक प्रतिदिन जांच के लिए जाने वाले नमूनों में अधिकतम 3 फीसदी संक्रमित पाए जा रहे थे, लेकिन सोमवार को यह 6.25 फीसदी तक पहुंच गए. वहीं, सोमवार को 2845 नमूनों की जांच की गई थी जिसमे से संक्रमित पाए गए लोगों में डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टर और 9 नर्सिंग कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4832 मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details