जोधपुर.पर्यटन की दृष्टि से जोधपुर को काफी महत्वपूर्ण शहर माना जाता है. हर वर्ष यहां लाखों की तादाद में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. पर्यटन की दृष्टि से जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन काफी प्रसिद्ध है. शहर में लाखों की संख्या आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जोधपुर में आने वाले कुछ ही दिनों में पर्यटन पुलिस थाना खुलने वाला है.
जोधपुर में जल्द खुलेगा पर्यटन थाना जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने हाल ही में पर्यटन पुलिस थाने के लिए इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम को पर्यटन थाना इंचार्ज लगाया है. जल्द ही पर्यटन थाना, जोधपुर के पर्यटन विभाग ऑफिस के पास ही बिल्डिंग में शुरू किया जाएगा. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पर्यटन पुलिस थाने के माध्यम से जोधपुर पुलिस द्वारा शहर में पर्यटन फ्रेंडली माहौल बनाना ही प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें-सियासी संग्राम में नेता मस्त, विकास की रफ्तार सुस्त, अधिकारी अलग कन्फ्यूजन में!
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में जल्द ही पर्यटन पुलिस थाना खुलेगा. जिसमें पुलिस निरीक्षक के पद पर पुलिस कमिश्नर द्वारा नियुक्ति दे दी गई है. जोधपुर शहर में आने वाले लाखों की संख्या में पर्यटकों को भी इससे काफी मदद मिलेगी. पर्यटन पुलिस थाना जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त ईस्ट के अधीन कार्य करेगा और इसका कार्य क्षेत्र जोधपुर शहर रहेगा.
कोई भी पर्यटक अपनी परेशानी और शिकायत पर्यटन पुलिस थाने में दर्ज करवा सकता है. डीसीपी ने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ होने वाली ठगी सहित अन्य समस्याओं से भी पर्यटकों को निजात मिलेगी. जोधपुर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर आने वाले पर्यटकों को पर्यटन पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी सहायता प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें-बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई
साथ ही उन्हें शहर के बारे में जानकारी भी मुहैया कराएंगे. इसके अलावा जोधपुर शहर के हेरिटेज पॉइंट पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिससे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की कोई अपराधिक गतिविधि ना हो और पर्यटन पुलिस की ओर से शहर के भीतरी इलाके सहित अन्य जगहों पर अपराध की रोकथाम का कार्य किया जाएगा.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पर्यटकों के साथ लपके बाजी के भी मामले सामने आते है. जिसके विरुद्ध भी पर्यटन थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वर्ष 2013 में राज्य सरकार द्वारा जोधपुर में पर्यटन थाना खोलने की घोषणा की गई थी. घोषणा के काफी समय बाद अब थाने के लिए जगह मिली और पुलिस कमिश्नर के प्रयासों से जल्द ही पर्यटन पुलिस थाना जोधपुर में संचालित होगा. पर्यटन पुलिस थाना आम पुलिस थाने की तरह ही कार्य करेगा. इसमें एक पुलिस निरीक्षक, दो सब इंस्पेक्टर के साथ लगभग 50 पुलिस कांस्टेबल लगाए जाएंगे.