जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण पुरी तरह से फैल गया है. पिछले 2 दिनों से लगातार इस संक्रमण की दर में कमी आई थी, लेकिन बुधवार रात को जोधपुर एम्स और दिल्ली में जांचे गए नमूनों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने शहर को हिला दिया, इस रिपोर्ट में 63 कोरोना संक्रमित रोगियों की पुष्टि की गई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद कई देर तक प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 2,393 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
बताया जा रहा है कि एम्स में 170 नमूनों की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए 52 रोगियों में से 50 रोगी जोधपुर शहर और आसपास के हैं, जबकि 2 रोगी बाहर के हैं. साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 2 रोगियों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की गई और देर रात दिल्ली से जारी 372 नमूनों की रिपोर्ट में भी कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर बुधवार को जोधपुर शहर में कोरोना के 64 मामले सामने आए हैं. जिससे में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 464 हो गई है.
जानकारी के अनसुर पॉजिटिव आए मामलों के नमूने कई दिनों पहले लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट लंबित थी. वहीं कोरोना ने शहर से सटे गांव के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. 52 रोगियों की सूची में 5 रोगी लूणी तहसील के उत्तेसर गांव के हैं. इसके अलावा एक रोगी ईरान से आई है, भारतीय महिला है और इसमें एक कोलकोता निवासी भी है. पॉजिटिव आए जोधपुर शहर के रोगियों में ज्यादातर नई सड़क घोड़ों का चौक फतेहसागर मोहनपुरा क्षेत्र के हैं. इनमे अधिकांश पहले से ही क्वॉरेंटाइन में हैं. इन क्षेत्रों में पहले से ही कोरोना के दर्जनों रोगी सामने आ चुके है.