जोधपुर. आज यानी गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, जोधपुर की कार्यकारिणी के वर्ष 2021-2022 के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. वहीं, नामांकन वापसी के लिए शुक्रवार और सोमवार को शाम चार बजे तक समय रहेगा. अंतिम दिन तक विभिन्न पदों के लिए पर्याप्त नामांकन जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच नामांकन जिसमें चन्द्रशेखर कोटवानी, डॉ. गोपालराज कल्ला, नाथुसिंह राठौड़, प्रवीण दयाल दवे व श्यामसिंह चौहान, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन भरत दत्त शर्मा, देवेश बोहरा, धीरेन्द्र दाधिच, गोकुलेश बोहरा, रतनाराम ठोलिया व युगल किशोर मामनानी, जबकि महासचिव के लिए चार नामांकन दर्शनराम, गिरधर सिंह, राजकुमार यादव और रतनलाल सारस्वत का नाम शामिल है.
पढ़ें :कामां दुष्कर्म मामला : प्रियंका के दखल से हरकत में प्रशासन...पीड़िता के घर पहुंचे ASP, बयान किए दर्ज
वहीं, पुस्तकालय सचिव पद के लिए तीन नामांकन भगवती पंवार, कामिनी चौहान व श्यामसिंह, सह सचिव के लिए सात नामांकन बुद्धाराम चौधरी, जितेन्द्र सिंह, कैलाश कुमार प्रजापत, लक्ष्मीनारायण माथुर, महेन्द्र सिंह पडिहार व नरपत सिंह और कोषाध्यक्ष के लिए कुल आठ नामांकन अमरदीप लाम्बा, अशोक कुमार व्यास, दिनेश पटेल, हरिचरण प्रजापत, कंवरलाल, महेश जोशी, शैलेन्द्र सिंह व शिवांग सोनी ने नामांकन प्रस्तुत किया है. नामांकन के अंतिम दिन अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा था. सभी अपने अपने समर्थको के साथ नामांकन प्रस्तुत करने आ रहे थे. वहीं जमकर नारेबाजी भी हो रही थी. अंतिम दिन सभी को उम्मीद थी कि हर बार के अध्यक्ष रणजीत जोशी भी नामांकन प्रस्तुत करेंगे, लेकिन इस बार जोशी ने नामांकन प्रस्तुत नहीं किया, जिसके चलते अध्यक्ष पद के लिए पांच अधिवक्ताओं ने नामांकन प्रस्तुत किया है.