जोधपुर. जयपुर में विदेश से आए लोग ओमीक्रोन का खतरा ले आए. जोधपुर में भी बीते कुछ दिनों में 100 से ज्यादा लोग विदेश से आए हैं. ऐसे में जोधपुर में ओमीक्रोन की आशंका (Omicron fear in Jodhpur) जताई जा रही है.
जोधपुर आए विदेशी यात्रियों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है. प्रतिदिन विदेश से आने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सात दिन बाद इनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. हालांकि सभी विदेश में हुई जांच निगेटिव हैं. लेकिन ओमीक्रोन के डर से इनकी जांच करवाने की तैयारी चल रही है. अगर कोई मामला पॉजिटिव आता है तो उस सेंपल की जिनोम सिक्वेसिंग करवाई जाएगी.
विदेश से आने वाले हर यात्री पर नजर
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतमसिंह ने बताया कि ओमीक्रोन के मामले जयपुर में आने के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी साझा की जा रही है. अभी तक सौ से ज्यादा यात्री होम आइसोलेट किए गए हैं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन व एअरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट देखी जा रही है. आवश्यकता होने पर कोविड टेस्ट आरटीपीसीआर के लिए सेंपल भी लिए जा रहे हैं.