जोधपुर.जिले के फलोदी क्षेत्र में काटी जा रही खेजड़ी वृक्ष को लेकर फलोदी बड़ी सिड में चल रहे धरने प्रदर्शन के बाद अब विश्नोई समाज ने जोधपुर जिला मुख्यालय पर 22 जून को धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है (To save Khejdi Vishnoi society announced protest).
विश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि खेजड़ी काटने पर प्रतिबंध होने के बावजूद कटाई हो रही. इसको लेकर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. इसके लिए हमें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है. शनिवार को सर्किट हाउस में खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक परसराम विश्नोई ने कहा कि राज्य वृक्ष के सरंक्षण को लेकर उपाय करने की आवश्यकता है. लेकिन सरकार नहीं कर रही है. इसके उलट जहां पावर प्लांट लग रहे हैं उन क्षेत्रों में अंधाधुंध कटाई की जा रही है.