जोधपुर.केन्द्र सरकार की ओर से लॉकडाउन अवधि को 17 मई से आगे बढ़ाने के संबंध में लिए गए निर्णय के मद्देनजर राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे इन्द्रजीत महांति की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में वर्तमान में जारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई करने की व्यवस्था को ही यथावत जारी रखा है.
वहीं अदालतों में न्यायिक कार्य करने की समयावधि को बढ़ाते हुए सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक तय की गई है. साथ ही प्रतिदिन लगने वाले मुकदमों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें की पहले ढाई घंटे सुनवाई हो रही थी अब चार घंटे मुकदमों पर सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट में नए मुकदमों के अतिरिक्त अन्य पेंडिंग मुकदमों (फाइनल डिस्पोजल मैटर) को भी दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई करने के संबंध में निर्णय लिया गया है.