राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरवासी सावधान! बच्चों का गुदगुदी गैंग सक्रिय, मौका मिलते ही उड़ा देते हैं पर्स

जोधपुर में इन-दिनों गुदगुदी गैंग सक्रिय है. यह यह गैंग ज्ञान शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम लोगों के पास जाकर उनके साथ हंसी मजाक करती है और गुदगुदी कर जेब में से पैसे या पर्स पार कर देती है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला जहां युवक की जेब से इस गैंग के बच्चों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए.

जोधपुर में गुदगुदी गैंग हुई सक्रिय, Tickle gang became active in Jodhpur
जोधपुर में गुदगुदी गैंग हुई सक्रिय

By

Published : Oct 10, 2020, 5:57 PM IST

जोधपुर.शहर में अनलॉक के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी हुई है. शहर में इन-दिनों गुदगुदी गैंग सक्रिय है. यह गैंग ज्ञान शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम लोगों के पास जाकर उनके साथ हंसी मजाक करता है और गुदगुदी कर जेब में से पैसे पार कर लेते हैं. गैंग में कुल 8 बच्चे हैं, जो कि शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं.

जोधपुर में गुदगुदी गैंग हुई सक्रिय

ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला, जहां युवक की जेब से इस गैंग के बच्चों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए. युवक को भनक लगने पर वह एक नाबालिग लड़की के पीछे भागा और उससे 19 हजार रुपये निकलवा लिए, लेकिन बाकी का पैसा अन्य बच्चे लेकर भाग गए.

पीड़ित युवक दिलीप सेन द्वारा इस संबंध में जोधपुर के उदय मंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. यहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उदय मंदिर पुलिस थाने के एएसआई ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दी और बताया कि वह बैंक से पैसे निकलवा कर अपने सैलून के बाहर खड़ा था. तभी 6 से 7 बच्चे जिनमें लड़कियां भी शामिल थीं वहां आए और उसके साथ हंसी मजाक करने लग गए और दिलीप के पेट में गुदगुदी करने लगे.

पढ़ेंःSPECIAL: आयुर्वेद से हारेगा कोरोना, तय प्रोटोकॉल के तहत कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट केसों का हो सकेगा इलाज

उसी दौरान मौका देखकर एक बच्चे ने युवक की जेब से 50 हजार रुपए पार कर लिए और मौके से फरार हो गए. जब पीड़ित युवक ने लड़की का पीछा किया और उसे रुकवा कर चुराया हुआ पैसा वापस ले लिया, लेकिन कुछ रुपए एक अन्य बच्चा लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details