जोधपुर.फलौदी के जांबा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां तीन नाबालिगों को चोरी का आरोपी बताकर बिना मुकदमा दर्ज किए तीन दिन तक थाने में रखकर थर्ड डिग्री से टॉर्चर किया. जांबा पुलिस द्वारा तीन नाबालिगों को चोरी का आरोपी बताकर उन्हें 11 मार्च को पुलिस थाना लाया गया, जहां उन्हें तीन दिन थाने में बिठाकर तरह-तरह की अमानवीय यातनाएं दी गईं. जबकि पुलिस द्वारा तीन दिन तक किसी भी तरह का कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया.
पीड़ित तीनों छात्र विद्यार्थी बताए जा रहे हैं, जिसमें दो की उम्र 17 वर्ष है तो तीसरा महज 11 साल का है. पीड़ितों ने जांबा थाने के सामने भी प्रदर्शन किया. जांबा पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर आज परिजन फलौदी वृताधिकारी कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने डीवाईएसपी पारस सोनी को पूरी घटना की जानकारी दी. उनके साथ तीनों पीड़ित नाबालिग भी पेश हुए, जिसके बाद पारस सोनी ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया. पीड़ितों का मेडिकल करवाया गया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में 3 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को आएंगे परिणाम