जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. हर दिन के साथ कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रविवार को एक बार फिर जिले से 126 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 4653 हो गए हैं. पहले कोरोना का संक्रमण शहरी इलाकों में ज्यादा था. लेकिन अब जिले के ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. रविवार को पीपाड़, बिलाड़ा, लूणी, शेरगढ़ में भी कोरोना के केस सामने आए.
पढ़ें:प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर
जिले में कोरोना से रविवार को 3 मौतें हुई. इनमें कडवड थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जबकि महामंदिर क्षेत्र निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते एमजीएच में उपचार के दौरान मौत हुई है. इसके अलावा एक लावारिस व्यक्ति की भी मृत्यु कोरोना से होने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है.