राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 28, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:27 AM IST

ETV Bharat / city

राजस्थान HC : 3 नए न्यायाधीशों का शपथग्रहण समारोह आज, अधिवक्ता कोटे से पहली महिला जज होंगी रेखा बोराणा

शुक्रवार को जोधपुर हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 3 नए न्यायाधीश शपथ लेंगे. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या-30 हो जाएगी.

rajasthan high court
कल राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नए न्यायाधीश

जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) में शुक्रवार को 3 नए न्यायाधीशों का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. अधिवक्ता कोटे से जोधपुर से अतिरिक्त महाधिवक्ता रेखा बोराणा, जयपुर से समीर जैन के नाम का एलान हो चुका है. ऐसे में दीपावली की छुट्टियों को देखते हुए शुक्रवार को सवेरे ही शपथग्रहण समारोह आयोजित जाएगा. न्यायिक अधिकारी कोटे से उमाशंकर व्यास भी न्यायधीश की शपथ लेंगे.

शुक्रवार को सवेरे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी मुख्यपीठ जोधपुर में तीनों नए न्यायाधीश उमाशंकर व्यास, रेखा बोराणा और समीर जैन को शपथ दिलवाएंगे. तीन नए न्यायाधीशों के शपथग्रहण के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय में कुल 30 न्यायाधीश हो जाएंगे. हालांकि, 31 अक्टूबर को न्यायाधीश गोवर्धन बाढधार सेवानिवृत होने वाले हैं. उसके बाद न्यायाधीशों की संख्या 29 ही रह जाएगी.

पढ़ें-प्रदूषण न संक्रमण...ग्रीन पटाखों से मनेगी दिवाली... एक क्लिक में जानें ग्रीन पटाखे और सामान्य पटाखों में अंतर...

राजस्थान में पहली बार अधिवक्ता कोटे से महिला जज...

राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब अधिवक्ता महिला को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है. रेखा बोराणा जोधपुर और राजस्थान की पहली महिला अधिवक्ता हैं, जिनकी राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त हुई है. इससे पहले न्यायिक अधिकारी कोटे से महिला न्यायाधीश बनी है, लेकिन अधिवक्ता कोटे से पहली महिला न्यायाधीश रेखा बोराणा हैं राजस्थान की महिला अधिवक्ताओं के लिए शुक्रवार का दिन गर्व का होगा. जब उनके साथ अधिवक्ता के तौर पर बेहतर कार्य काम करने वाली रेखा बोराणा न्यायाधीश पद की शपथग्रहण लेंगीं.

पढ़ें-राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह का बयान, 'कृषि कानून बनाने से पहले केंद्र सरकार किसानों से करती बात, कुछ पढ़े लिखे लोगों ने बनाए कानून'

रेखा बोराणा की जीवन परिचय...

रेखा बोराणा का जन्म जोधपुर के बाबूलाल बोराणा के घर 02 दिसम्बर 1973 को हुआ. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर से ही ग्रहण की. जिसके बाद स्नातक और एलएलबी और एलएलएम भी जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से की. 04 अगस्त 1997 को रेखा बोराणा ने बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में अधिवक्ता के तौर पर पंजीयन करवाया. जिसके बाद जोधपुर में वकालात शुरू की. रेखा बोराणा ने वकालात की शुरुआत वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी के ऑफिस से की. उसके बाद उन्होंने अगस्त 2000 से स्वतंत्र रूप से वकालात की. इसके बाद राज्य सरकार ने रेखा बोराणा को 08 जनवरी 2019 को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में की पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप नियुक्त किया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details