जोधपुर.शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दुष्कर्म के तीन अलग अलग मामले दर्ज हुए है. इन सभी मामलों में जान पहचान और साथ काम करने वालों ने महिलाओं को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है. इनमें एक मामला 2018 का है जबकि दो मामले पिछले साल के हैं. इन मामलों की जांच चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी लिखमाराम बटेसर कर रहे हैं. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पढ़ें-जागते रहो : Credit Card एक्टिवेट करने के नाम पर 1.30 लाख ठगे, कैमरा खरीदने के चक्कर मे गंवाए 15 हजार
सहेली की पति ने बनाए संबंध, किया ब्लैकमेल
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 2018 में उसकी एक महिला से मित्रता हुई थी. इससे दोनों के घर आना जाना शुरू हुआ. महिला के पति ने मेरे फोन नंबर ले लिए और बात करने लगा. धीरे धीरे संबंध बढ़ने लगे तो महिला के पति ने कहा कि मेरा जिम ज्वाइन कर लो. इस पर मैंने जिम ज्वाइन कर लिया. यहां पर उसने मेरे कपड़े बदलने के फोटो खींच लिए. इसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. जिसके वीडियो भी बना लिए. ब्लैकमेल करने की नियत से धमकाने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया.
एनजीओ के कार्यकर्ता ने बनाया हवस का शिकार
दूसरे मामले में जो पुलिस को रिपोर्ट मिली है वो एनजीओ में काम करती है. उसके साथ काम करने वाले युवक जो सोजती गेट क्षेत्र का रहने वाला है. उससे दोस्ती हो गई थी. पिछले साल उसने इसका फायदा उठाकर नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ अपने घर पर दुष्कर्म किया. उसके फोटो भी ले लिए और लगातार ब्लैकमेल करने लगा.