जोधपुर.जोधपुर शहर के भदवासिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी खड़े ट्रक में टकरा गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि एसयूवी के दोनों एयर बैग खुल गए और उसमें सवार तीनों लड़कों को चोट आई हैं. इनमें एक मौके पर बेहोश हो गया, जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे तेज गति से एक एसयूवी मुख्य सड़क पर दौड़ती हुई आई और भदवासिया मंडी के पास खड़े एक ट्रक (Car collided with truck in Jodhpur) में जा भिड़ी. इस भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सुनते ही उस तरफ दौड़े. एसयूवी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया उसके दोनों एयर बैग खुल गए. हादसे के बाद इसमें सवार तीनों युवक घबरा गए.