जोधपुर.नागौरी गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी सरंक्षण में लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चुराई हुई कार भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जहां पुलिस को अंदेशा है कि पूछताछ में इस गैंग के अन्य और भी कई लोगों के पकड़े जाने की पूरी संभावना है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कारों को चुराकर और उनका रंग रूप बदलकर उन्हें शौक मौज के लिए जोधपुर की सड़कों पर चलाने के लिए काम में लिया करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से दो कार भी जब्त किया है.
यह भी पढ़ेंःपाली में पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, गैंग में पुलिस कांस्टेबल भी शामिल
नागौरी गेट थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 22 अगस्त को महामंदिर और नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से कार चोरी होने के मामले दर्ज हुए थे. उसके बाद डीसीपी के निर्देशन पर पुलिस ने एक अलग से टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज व चोरी करने वाले वीडियो के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की तो पुलिस ने इस पूरे मामले में कार चुराने वाली गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया है.
यह भी पढ़ेंःतिजारा पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, दो करोड़ के तांबे की लूट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर पता लगा कि ये लोग शौक मौज पूरा करने के लिए कारों को चुराते और फिर उसका रंग रूप गाड़ी के नंबर इत्यादि बदलकर उन्हें जोधपुर शहर में इस्तेमाल के लिए ही काम में लेते थे. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई गाड़ियां नागौरी गेट और महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्रों से चुराई गई थी.