राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में वेद भाष्यकारों की तीन दिवसीय संगोष्ठी शुरू - जोधपुर की खबर

जोधपुर में शनिवार को महर्षि दयानंद स्मृति न्यास जोधपुर और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेद संगोष्ठी आयोजित हुई. इस वेद संगोष्ठी में महर्षि दयानंद की ओर से की गई वेद की संरचना के भाषाकार और अन्य संरचनाओं के भाष्यकारों के बीच तुलना में विवेचना होगी.

jodhpur news , महर्षि दयानंद सरस्वती

By

Published : Sep 28, 2019, 8:24 PM IST

जोधपुर.महर्षि दयानंद स्मृति न्यास जोधपुर और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेद संगोष्ठी शनिवार को प्रारंभ हुई. इस वेद संगोष्ठी में महर्षि दयानंद की ओर से की गई वेद की संरचना के भाषाकार और अन्य संरचनाओं के भाष्य कारों के बीच तुलना में विवेचना होगी. महर्षि दयानंद सरस्वती ने वेदों को महान बताते हुए इनकी आधुनिक रूप से व्याख्या करते हुए नया रूप दिया था.

वेद भाष्यकारों की तीन दिवसीय संगोष्ठी शुरू

खासतौर से ऋग्वेद को लेकर दयानंद सरस्वती ने कई तरह की विवेचनाए भी दी थी. संगोष्ठी में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यापक भी अपना उद्बोधन देंगे. साथी विभाग के छात्र-छात्राएं यहां 3 दिनों तक ऋग्वेद की महत्वपूर्ण विवेचना के भागीदार बनेंगे.

पढ़ें- प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

महर्षि दयानंद स्मृति न्यास के मंत्री किशन गोपाल ने बताया कि वेद ज्ञान का द्वार है ऐसे में दयानंद की ओर से प्रतिपादित सिद्धांत के भाष्यकारों और अन्य भाष्यकारों के बीच तुलनात्मक विवेचना का लाभ छात्रों और वेद में रुचि रखने वालों को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने जीवन के चार माह जोधपुर प्रवास पर भी रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details