जोधपुर। प्रदेश के हड्डी रोग से जुड़े डॉक्टर को उपचार की नई तकनीकों से रू-ब-रू करवाने के लिए जोधपुर ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. ट्रोमा इमरजेंसी के सभागार में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस का विषय 'करंट कॉन्सेप्ट इन ट्रोमा' रखा गया है.
जोधपुर में पहली बार हो रही ऑर्थोपेडिक की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भाग लेंगे. इसके अलावा अमेरिका से भी विशेषज्ञ भाग लेने जोधपुर आएंगे. आयोजन सचिव डॉक्टर राहुल गर्ग ने बताया कि 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में करीब 500 विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेने आएंगे.