जोधपुर. जिले के ग्रामीण इलाके बोरुंदा थाना क्षेत्र के हरियाधाणा में टांके में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस के अनुसार टांके में डूबने वाले बच्चे खेत में बकरियां चरा रहे थे. उसी दौरान गर्मी ज्यादा होने के कारण तीनों नहाने के लिए खेत में बने टांके में उतर गए. जहां नहाते समय तीनों की डूबने से मौत हो गई.