राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर...यहां समझिए पूरा गणित - panchayati raj election

पंचायत चुनाव के तीसरे व आखिरी चरण के लिए बुधवार को जिले की 6 पंचायत समितियों और उन क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान जारी है. बुधवार को जिले की लूणी, धवा, पीपाड़, भोपालगढ़, बिलाड़ा और बावड़ी पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए मतदान चल रहा है. सर्वाधिक मतदान केंद्र लूणी पंचायत समिति में 208 बनाए गए हैं.

third-phase-of-rajasthan-panchayat-elections
पंचायत चुनाव का तीसरा चरण

By

Published : Sep 1, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 2:22 PM IST

जोधपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. बात जोधपुर की करें तो यहां खास बात यह है कि इस मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. हर मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाओं की कतारें नजर आ रही हैं.

जिले में अबतक 2 चरणों में 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. आज शाम के मतदान के बाद जिले में औसत मतदान की स्थिति साफ होगी. इस चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इन दलों के सभी राजनेताओं ने प्रचार के दौरान अपनी ताकत लगाई. पंचायत चुनाव मुद्दों को लेकर होते हैं, लेकिन अंततः यह जातिगत समीकरण के आधार पर ही लड़े जाते हैं.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर...

बुधवार को हो रहे मतदान में जोधपुर जिले के कई दिग्गज प्रत्याशी की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें जिला परिषद प्रमुख की बड़ी दावेदार मुन्नी गोदारा भी शामिल हैं. इसके अलावा छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कांता ग्वाला, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई के चचेरे भाई विक्रम विश्नोई सहित पंचायत समितियों के प्रधान पद के दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें :Panchayat Chunav 2021: कांग्रेस का मत साफ- जहां विधायक नहीं वहां बाड़ाबंदी भी नहीं !

रालोपा का असर आएगा नजर...

बुधवार को जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का भी बोलबाला है. पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने लगातार पिछले दिनों तीन पंचायत समितियों में सभाएं की. ऐसा माना जा रहा है कि कई पंचायत समितियों में रालोसपा, कांग्रेस व भाजपा की गणित बिगाड़ सकती है.

आज से शुरू होगी बाड़ाबंदी...

आज शाम को मतदान खत्म होने के बाद से दोनों पार्टियां रालोसपा के प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी शुरू हो जाएगी. 4 सितंबर को जिला मुख्यालय मतगणना होगी, जिसके बाद पंचायत समिति में प्रधान के चुनाव होंगे और जिला परिषद बलिया जिला प्रमुख का निर्वाचन होगा.

सत्तारूढ कांग्रेस के बड़े प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर...

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी : मुन्नी गोदारा, पाली के पूर्व सांसद ब्रदी जाखड़ की पुत्री

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी : विक्रम विश्नोई, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई के भाई

भोपालगढ़ पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी : कांता ग्वाला, जेएनवीयू छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष

भोपालगढ़ पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी : शांति देवी, पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की भतीजी

Last Updated : Sep 1, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details