राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur crime news : पाली के मोड़ावास मामले में तीसरी मौत, नहीं उठाया शव, पीने के पानी में जहर मिलाने का आरोप - Third death in Pali

पाली जिले के शिवपुरा के मोड़ावास गांव में एक के बाद एक तीसरी मौत हो (Third death in Pali) गई. परिजनों का आरोप है कि परिवार को खत्म करने के लिए पानी में जहर मिलाया गया था. परिजनों ने तीसरे मृतक हरिराम का शव नहीं उठाया. उनकी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक वे प्रदर्शन करेंगे और शव नहीं उठाएंगे.

Third death in Pali
पाली के मोड़ावास मामले में तीसरी मौत

By

Published : Apr 2, 2022, 11:20 PM IST

जोधपुर. पाली जिले के शिवपुरा के मोड़ावास गांव में 20 मार्च को एक खेत में रखे मटके का पानी पीने से बीमार हुए 7 लोगों में से तीन की मौत हो चुकी है. तीसरी मौत शनिवार को मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार के दौरान हुई, इसके बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि परिवार को खत्म करने के लिए पानी में जहर मिलाया हुआ था. आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही (Family allegations on police) है. इसलिए मृतक हरिराम का शव नहीं उठाया गया.

आरोप है कि 20 मार्च को पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मोडावास खेत में काम कर रहे परिवार मटकी से पानी पीने से 7 लोग बीमार हो गए थे. जिनमें एक युवक लक्ष्मण की पाली अस्पताल में मौत हो गई थी. बाकी लोगों को जोधपुर एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया. दो दिन पहले नेनी देवी की मौत हुई थी.

पाली के मोड़ावास मामले में तीसरी मौत

शनिवार को इसी परिवार के हरिराम नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. नेनी देवी के पति ने शिवपुरा थाना में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा करवाया गया था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. एमडीएम मोर्चरी के आगे हरिराम के शव का पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए परिजनों ने मुजरिमों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें:भूमि विवाद के चलते परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान, मौत से पहले बताए आरोपियों के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details