जोधपुर. पाली जिले के शिवपुरा के मोड़ावास गांव में 20 मार्च को एक खेत में रखे मटके का पानी पीने से बीमार हुए 7 लोगों में से तीन की मौत हो चुकी है. तीसरी मौत शनिवार को मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार के दौरान हुई, इसके बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि परिवार को खत्म करने के लिए पानी में जहर मिलाया हुआ था. आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही (Family allegations on police) है. इसलिए मृतक हरिराम का शव नहीं उठाया गया.
आरोप है कि 20 मार्च को पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मोडावास खेत में काम कर रहे परिवार मटकी से पानी पीने से 7 लोग बीमार हो गए थे. जिनमें एक युवक लक्ष्मण की पाली अस्पताल में मौत हो गई थी. बाकी लोगों को जोधपुर एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया. दो दिन पहले नेनी देवी की मौत हुई थी.