राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gehlot Government 3rd Anniversary : सरकार के तीन साल की उपलब्धि पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में खाली रही सीटें, कांग्रेस कार्यकर्ता और कर्मचारी ही रहे मौजूद - Gehlot government 3rd anniversary in jodhpur

राजस्थान की गहलोत सरकार के तीन वर्ष (Gehlot government 3rd anniversary) का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर जोधपुर में पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आई. जो लोग कार्यक्रम में मौजूद थे, उनमें ज्यादातर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

Gehlot government 3rd anniversary in jodhpur
गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर जोधपुर में कार्यक्रम हुआ आयोजित

By

Published : Dec 20, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 11:04 PM IST

जोधपुर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल (Gehlot government 3rd anniversary) पूरे होने के मौके पर प्रदेश भर में सरकार के मंत्री जनता को उपलब्धियां बताने के लिए दौरे पर हैं. शहर में सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को लेकर तैयार की गई पुस्तिका के विमोचन का कार्यक्रम हुआ.

लेकिन जनता इन उपलब्धियों को लेकर गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के गृह नगर जोधपुर में विकास कार्यों को लेकर तैयार की गई पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम की अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आई.

सीएम अशोक गहलोत ने जो वादे किए उन्हें पूरा किया

पहली दो पंक्तियों में जो लोग बैठे थे, उनमें ज्यादातर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ही थे. आमजन की उपस्थिति नगण्य रही, जबकि इस कार्यक्रम में जोधपुर के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग मुख्य अतिथि थे. खाली पड़े हॉल के मंच पर तकरीबन एक दर्जन लोग थे. इसमें कांग्रेस नेता, कलेक्टर अन्य अधिकरी और कांग्रेस कार्यकर्ता थे.

पढ़ें.BJP Jan Aakrosh Rally In Rajasthan: विधानसभा सत्र के दौरान BJP करेगी राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन, कई बड़े नेता होंगे शामिल

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में जोधपुर जिले में हुए 3 साल के विकास कार्यों को दर्शाया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने जनता से जो वादे किए वो पूरे किए हैं. बजट घोषणा के करीब 70 फीसदी कार्यों को पूरा कर दिया गया है, जबकि विपक्ष ने कहा था कि यह सरकार महज दिखावा करती है, लेकिन सीएम गहलोत ने सभी वादों को पूरा कर दिखाया. मंत्री गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है 'आपका विश्वास, हमारा प्रयास' सेवा ही धर्म है. इस मंत्र पर हम सब काम कर रहे हैं. अभी वित्तीय वर्ष में 3 माह है हम शत प्रतिशत घोषणाएं पूरी करेंगे.

Last Updated : Dec 20, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details