राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक करोड़ रुपये की सिगरेट चुरा ले गए चोर, 4 लाख कैश पर भी किया हाथ साफ...देखें Video - theft of crores in jodhpur

राजस्थान के जोधपुर में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां चोरों ने 80 कार्टन में भरे महंगी सिगरेट पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

big case of theft in jodhpur
एक करोड़ की सिगरेट चोरी

By

Published : Jun 28, 2021, 12:29 PM IST

जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग थाना क्षेत्र (Jodhpur News) के भादू मार्केट स्थित एक सेल्स ऐजेंसी के गोदाम में चोर आखिरकार करीब साढ़े तीन माह बाद सेंध लगाने में कामयाब हो गए. इस गोदाम में आईटीसी के प्रोडक्ट थे, चेारों ने उन्हें ही निशाना बनाया. इनमें महंगी सिगरेट के 80 कार्टन चोर ले गए.

बताया जा रहा है कि एक कार्टन की कीमत करीब एक लाख से सवा लाख रुपये है, जिसके चलते चोरों ने इन्हें ही निशाना बनाया. इतना ही नहीं, चोरों ने काउंटर में रखे करीब चार लाख रुपये पर भी हाथ साफ कर दिया. पूरी घटना रविवार आधी रात के बाद की है. चोर करीब डेढ़ घंटे तक इस गोदाम में रहे. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोर आराम से सिगरेट के एक-एक कार्टन ढूंढ कर निकाले. इसके बाद अपने मिनी ट्रक में भरकर ले गए.

जोधपुर में चोरी का बड़ा मामला...

बताया जा रहा है कि कुल एक करोड़ रुपये की सिगरेट चोरी हुई है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. घटना के बाद डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी हरफूल सिंह व थानाधिकारी लिखराम बटेसर ने मौका मुआयना किया.

पढ़ें :खाट पर सो रही मां-बेटी पर केरोसीन डालकर पड़ोसी ने लगाई आग, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह

7 दिन पहले लगी थी भीषण आग...

भादू मार्केट स्थित अभय सेल्स के गोदाम में गत दिनों भीषण आग लगी थी. बताया जा रहा है कि उस समय भी करोड़ों का नुकसान हुआ था. मालिक उस हादसे के बाद काम को बमुश्किल व्यवस्थित कर पाया था कि अब चोरों ने सेंधमारी कर दी.

हालांकि, इससे पहले चोरों ने इस वर्ष 11 फरवरी को इस गोदाम में चोरी करने का असफल प्रयास किया था, लेकिन इस बार सफल हो गए. संचालक के अनुसार आईटीसी के गोदाम में पूरे देश में कहीं पर भी चोरी हेाती है तो चोर सिगरेट ही चुराते है, क्योंकि छोटे कार्टन में बडी कीमत का माल उन्हें मिल जाता है. जिसे बाजार में आसानी से कम रुपये में बेच देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details